आंदोलन के वक्त उग्र हुए कार्यकर्ता… गाड़ियों और दुकानों में लगाई आग… क्षेत्र पुलिस छावनी में हुआ तब्दील…
कोरबा ज़िले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। जहाँ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सुप्रीमों स्व. हीरासिंह मरकाम की मूर्ति को तोड़ने के विरोध में किया जा रहा आंदोलन अचानक उग्र हो गया।
आंदोलनकारियों ने एक मकान में तोड़फोड़ करते हुए। एक स्कार्पियो में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही, कई दो पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इस उग्र आंदोलन को देखते हुए क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील होती दिखाई पड़ रही है।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कलेक्टर रानू साहू सहित एसपी भोजराम पटेल घटनास्थल पर पहुंच है।गौरतलब है, कि गोंगपा सुप्रीमों स्व. हीरासिंह मरकाम की गुरसियां में लगी मूर्ति को पिछले दिनों असामाजिक तत्वों ने तोड़कर खंडित कर दिया था। जिसके विरोध में प्रदेश स्तर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देने का सिलसिला जारी हुआ था जिसमें रायगढ़ में भी गोगपा के द्वारा आवेदन दिया गया था
इस घटना से आक्रोशित पार्टी के कार्यकर्ता दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आज आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में गोंगपा के कार्यकर्ता सहित समाज के लोग लाठी-डंडा और तीर धनुष के साथ आंदोलन में शामिल होने पहुंचे थे।
आंदोलन स्थल पर पुलिस बल भी तैनात थी, इसी बीच दोपहर के वक्त अचानक आंदोलन कर रहे लोग उग्र हो गये और गुरसिया में राशन दुकान का संचालन करने वाले राजेश अग्रवाल के घर में तोड़फोड़ करते हुए दुकान में आगजनी कर दी गयी। पुलिस भीड़ को काबू में कर पाती इतने में भीड़ ने मौके पर खड़ी दो पहिया वाहानों में आग लगाना शुरू कर दिया और एक स्कार्पियों वाहन में जमकर तोड़फोड़ कर दी गयी। घटना की जानकारी होते ही गुरसिया का पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कलेक्टर रानू साहू सहित एसपी भोजराम पटेल घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के समझाईश के बाद उग्र आंदोलनकारियों को शांत करा लिया गया है। इस पूरे आगजनी के मामले में पुलिस क्या एक्शन लेती है, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। फिलहाल पुलिस के अधिकारी मामले को शांत कराने में जुटे हुए है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
