अधिवक्ताओं का भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू….

IMG-20220217-WA0014-750x375.jpg

रायगढ़/आज जिला एवं सत्र न्यायालय से सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण पैदल मार्च करते हुए अंबेडकर चौक पहुंचे, जहा पर टेंट लगा कर आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरूवात हुई।
धरना स्थल पर लगे दो भ्रष्टाचार के पुतले को अधिवक्ताओ द्वारा जूते मार कर धरने पर बैठे। बता दे इसमें एक पुतला नंगा-भ्रष्टाचार का है तो वही दूसरा पुतला भ्रष्टाचार के समर्थक का है। अपको ये भी बता दे की जब भी अधिवक्ता न्यायालय में प्रवेश करेंगे। उसके पहले धरना स्थल पर लगे इन दो पुतलों, नंगा भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार के समर्थक को दो-दो जूते मरेंगे। जिसके बाद ही न्यायालय में प्रवेश करेंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अनोखे आंदोलन का आज से शुरवात हो गई है। विदित हो की विगत 10 फरवरी को राजस्व न्यायालय में एक अधिवक्ता एक साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के बाद लगातार अधिवक्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। 10 फरवरी से अब तक जारी घमासान में अधिवक्ताओं द्वारा राजस्व न्यायालय का बहिष्कार किया जा रहा। साथ ही राजस्व न्यायालय के मामलों की नोटरी न करने का भी फैसला लिया गया है और तो और अधिवक्ता आज से गणवेश नहीं पहनेगा, अर्थात पैरवी के दौरान अधिवक्ता बिना यूनिफार्म के ही नजर आएंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में गैर राजनीतिक, अन्य समाज और संगठन का भी समर्थन का आश्वासन मिला है।