सारंगढ़:- स्कूल में ‘कोरोना गाइडलाइन’, का परीक्षा विभाग के शिक्षक नही करा रहे पालन…! कहीं महंगी न पड़ जाये लापरवाही…!

IMG_20210607_131057.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़: सारंगढ़ स्थित मल्टीपर्पस शासकीय स्कूल के परीक्षा विभाग के द्वारा बढ़ी लापरवाही सामने आ रही है, बीते कुछ दिनों से 12 वी कक्षाओं की परीक्षा हो रही है जिसमे छात्रों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के दृष्टि से घर से परीक्षा लिखकर नियत तिथि में स्कूल में उत्तरपुस्तिका जमा करना है, क्योंकि छात्रों को सुरक्षित रखना साशन का प्रमुख उद्देश्य है, पर यहां तो सब उल्टा ही नजर आ रहा है।

विभागीय शिक्षक जिनकी जिम्मेदारी है कि परीक्षा कॉपी जमा करने के लिए आ रहे छात्रों को शोशल डिस्टेंसिग के सांथ मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था समुचित विद्यालय परिसर में करवानी चाहिए। लेकिन स्कूल के परीक्षा विभाग के शिक्षक इन सारी सावधानियां को नजरअंदाज करते नजर आ रहें है, छात्रों के स्वास्थ्य के बगैर चिंता करते हुए, कोरोना गाइडलाइंस का पालन नही करा रहे जिससे भविष्य में गम्भीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

Recent Posts