लियम लिविंगस्टोन 11.50 करोड़ में बिके, धोनी के साथ खेलेंगे शिवम, इन्हें नहीं मिला कोई खरीददार…देखें लिस्ट

ipl-auction-2022-3.jpg

बेंगलुरु, मार्च में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए 12 फरवरी को मेगा ऑक्शन जारी है। दूसरे दिन एक करोड़ के बेस प्राइस वाले लियम लिविंगस्टोन के लिए टीमों में जबरदस्त जंग देखने को मिली। पंजाब, हैदराबाद, गुजरात ने लियम के लिए बोली लगाई , इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन ने लगातार टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, 1 करोड़ के बेस प्राइस से शुरू हुई ये बोली देखते ही देखते 10 करोड़ तक पहुंच गई। कई टीमों ने सोचने का वक्त लिया और अंत में लियम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया।
इसी प्रकार युवा प्लेयर शिवम दुबे के लिए ऑक्शन के दूसरे दिन जबरदस्त जंग देखने को मिली, 50 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई लड़ाई पहले पंजाब, लखनऊ में थी। लेकिन बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने एंट्री मारी और 4 करोड़ रुपये में शिवम दुबे को उन्होंने खरीद लिया।

पहले दिन 97 खिलाड़ी ऑक्शन के मैदान में उतरे, इन 97 खिलाडि़यों में से 74 खिलाड़ियों पर बोली लगी और 23 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। इन 23 खिलाड़ियों में से कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल रहे, मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को कोई खरीददार नहीं मिला है। सुरेश रैना के अलावा डेविड मिलर, स्टीव स्मिथ, इमरान ताहिर के भी कोई खरीददार नहीं मिला।

हालांकि इन सभी खिलाड़ियों को दोबारा ऑक्शन में उतरने का मौका भी मिलेगा, सभी टीमें इस लिस्ट में से कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों का नाम देंगी जिनपर ऑक्शन के अंत में बोली लगाई जाएगी। मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन इस लिस्ट में कुछ और चौंकाने वाले नाम शामिल हो सकते हैं।

IPL 2022, Mega Auction, Unsold Players, अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट यहां देखें

पहले दिन

1. डेविड मिलर (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए
2. सुरेश रैना (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
3. स्टीव स्मिथ (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
4. शाकिब अल हसन (ऑलराउंडर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
5. मोहम्मद नबी (ऑलराउंडर)- अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए
6. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
7. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए
8. सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए

9. उमेश यादव (तेज गेंदबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
10. आदिल रशीद (स्पिनर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
11. मुजीब जादरान (स्पिनर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
12. इमरान ताहिर (स्पिनर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
13. एडम जाम्पा- (स्पिनर) अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
14. अमित मिश्रा (स्पिनर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1.5 करोड़ रुपए
15. रजत पाटीदार (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
16. अनमोलप्रीत सिंह (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
17. सी. हरि निशांत (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
18. मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
19. विष्णु विनोद (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
20. विष्णु सोलंकी (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए

21. एन. जगदीशन (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
22. एम. सिद्धार्थ (स्पिनर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
23. संदीप लामिच्छाने (स्पिनर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 40 लाख रुपए

Recent Posts