रायगढ़ जिले की नाबालिक को बहाल फुसलाकर भगा ले गया युवक…21 वर्षीय युवक और उसके साथी को किया गया गिरफ्तार..

IMG-20210606-WA0187.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़
रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाला थाना लैलूंगा में नाबालिग बालिका के परिजन जिला जांजगीर चाम्पा के ग्राम सिवनी में रहने वाला शत्रुधन राठौर उसके साथी सुमेश बरेठ के साथ लैलूंगा आकर बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट कराया, संदेहियों पर अप.क्र. 153/2021 धारा 363, 366-A IPC 8,12 पास्को का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

लैलूंगा पुलिस द्वारा अपहृत बालिका एवं संदेहियों की पतासाजी वास्ते सभी थाना प्रभारियों को सूचना दिया गया । साथ ही लैलूंगा पुलिस अपहृत बालिका एवं आरोपियों की पतासाजी के लिये रवाना हुई । इसी दौरान आरोपियों एवं बालिका को पलगड़ा क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने पर खरसिया स्टाफ के साथ लैलूंगा पुलिस आरोपियों को पकड़ा गया । आरोपी शत्रुघन राठौर पिता हरिशरण राठौर उम्र 21 वर्ष सुमेश कुमार बरेठ पिता लक्ष्मीराम बरेठ उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी सिवनी जिला जांजगीर चाम्पा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । अपहृत बालिका का कथन आदि औपचारिकता पूर्ण कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।

Recent Posts