नवा जतन संकुल स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का संकुल प्राचार्य व सीएसी ने किया शुभारंभ

IMG-20220210-WA0013.jpg

जितेंद्र तिवारीबिर्रा-बम्हनीडीह विकासखंड के संकुल पोडीशंकर, संकुल कपिस्दा, संकुल लखुर्री के प्राथमिक शाला के शिक्षकों का नवा जतन संकुल स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 9 फरवरी 2022 को संकुल पोडीशंकर के प्राचार्य श्री बसंत चतुर्वेदी, संकुल कपिस्दा के प्राचार्य श्री विक्की चंद्रा, संकुल लखुर्री के सीएसी श्री नारायण साहू, संकुल पोडीशंकर के सीएसी श्री शैलेष दुबे, संकुल कपिस्दा के सीएसी श्री विकेश केशरवानी, ब्याख्याता श्री रामकृपाल डड़सेना ने किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य का प्रशिक्षण देते हुए अज़ीम प्रेमजी फॉउंडेशन से रिसोर्स पर्सन मारिया मेडम व श्री अजय सर ने विस्तार से जानकारी दिया जिसमें कोविड काल मे हुए बच्चों के लर्निंग लॉस और लर्निंग गैप की स्थिति को बारीकी से समझना, अपनी कक्षा के बच्चों को ध्यान में रखते हुए उन्हें भाषा और गणित की दक्षताओं को लेकर तीन स्तरों में बाँटना और तदनुसार कक्षा की रणनीति तय कर पाना रहा। साथ ही साथ मूल्यांकन के तरीकों पर बात करते हुए उपचारात्मक शिक्षण के प्रयासों की चर्चा की गई। वर्तमान संदर्भ को केंद्र में रखते हुए, पुस्तकालय को व्यवस्थित करने, पढ़ने के प्रतिबच्चो की रुचि जागृत करने को लेकर विस्तार पूर्वक बातचीत हुई। शिक्षकों के साथ कहानी सुनाने के तरीकों पर बातचीत हुई एवं इस दिशा में प्रत्येक शिक्षक साथी को कम से कम एक ऑडियो स्टोरी रिकॉर्ड करने को भी कहा गया।प्रशिक्षण में प्राथमिक शाला के 36 शिक्षक शामिल रहे।संकुल पोडीशंकर के प्राचार्य श्री बसंत चतुर्वेदी, संकुल कपिस्दा के प्राचार्य श्री विक्की चंद्रा, संकुल लखुर्री के सीएसी श्री नारायण साहू, संकुल पोडीशंकर के सीएसी श्री शैलेष दुबे, संकुल कपिस्दा के सीएसी श्री विकेश केशरवानी, ब्याख्याता श्री रामकृपाल डड़सेना ने संबोधित करते हुए सभी शिक्षकों से कहा कि वे प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए उसका क्रियान्वयन स्कूलों में अनिवार्य रूप से करे

Recent Posts