लैलूंगा :- नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा‌ लैलूंगा ब्लाक के ग्राम पंचायत गहनाझरियां में कोविड -19 के नियमों को पालन करते हुए। मतदाता दिवस मनाया गया

IMG-20220125-WA0050.jpg

रमेश चौहान

रायगढ़/हम सभी लोग जानते हैं कि 25 जनवरी को पूरे भारत देश में मतदाता दिवस मनाया जाता है जिसके तहत आज 25 जनवरी नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा शासन के कोविड-19 के नियमों एवं सोसल डिस्टेडिंग को पालन करते हुए। लैलूंगा ब्लाक के ग्राम पंचायत गहनाझरियां में मतदाता दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम रायगढ़ जिला के युवा अधिकारी श्री चन्द्र भूषण चौबे जी के मार्गदर्शन में एवं लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान एवं चंदन पटेल के नेतृत्व में लैलूंगा ब्लाक के ग्राम पंचायत गहनाझरियां में मतदाता दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत गहनाझरियां के सरपंच गजानंद पैंकरा, गहनाझरियां ग्राम मुखिया त्रिलोचन बेहरा, पंच राजू चौहान, परमेश मांझी ,चरण मांझी, सहायक सरपंच मोहरसाय मांझी ,सचिव बुद्धेश्वर पटेल, रोजगार सहायक शिरोमणि सारथी, माध्यमिक विद्यालय मार्गदर्शक प्राचार्य प्रकाश कश्यप टोप्पो, शिक्षक सांजेलाल मांझी, शैलेश बेहरा, विजयी युवा मण्डल अध्यक्ष लैलूंगा रीना चौहान ,सती युवा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार निषाद,सचिव मुकेश बेहरा एवं युवा मण्डल, जागरूक युवा मण्डल अध्यक्ष गुरमंत नाग, सचिव सुमन नाग, एवं युवा मण्डल साथियों द्वारा कोविड-19 नियम को पालन करते हुए मतदाता दिवस मनाया गया एवं युवा साथियों एवं मुख्य अतिथियों को स्वल्पाहार देकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया गया।

Recent Posts