सारंगढ़ कोरोना ब्रेकिंग: एंटीजन टेस्ट में सिंघनपुर,कपिसदा (ब), धुता, हिर्री, कोसीर,बरभांठा सहित 17 व्यक्ति हुवे संक्रमित…

IMG-20211214-WA0041-6-780x470.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। कोरोना का प्रकोप कम होने के नाम ही नही ले रहा है। आज भी 17 लोगों को महामारी ने चपेट में लिया है। एक तरफ कोरोना का प्रकोप बढ़ते जा रहा है वहीं दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही भी बढ़ते जा रही है। समय रहते सावधानी ना बरतने पर बुजर्गों और बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता।

देखें लिस्ट-

Recent Posts