रायगढ़: मोबाइल शॉप में लगी आज सुबह भीषण आग..करीब 15 से 20 लाख रूपए का मोबाइल और सामान जलकर खाक..

IMG_20220120_130147.jpg

रायगढ़। आज सुबह शहर के सिविल लाईन कालीबाड़ी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मोबाईल शॉप में भीषण आग लग गई। और देखते ही देखते पूरा दुकान जलकर खाक हो गया। इस आगजनी की घटना में करीब 15 से 20 लाख रूपए के मोबाईल फोन और समान जलकर खाक हो गये हैं।

इस संबंध में मिल रही जानकारी के कालीबाड़ी स्थित अजंता मोबाइल में आज सुबह करीब 7 बजे भीषण आग लग गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। और आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही. और जांच में जुट गई है.

सुबह दरमियानी दिन 7:00 बजे के समीप क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई।जब स्थानीय लोगों ने मोबाइल दुकान से धुंए के गुब्बार उठते हुए देखा।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पहले दुकान मालिक को सूचना देने का प्रयास किया। फिर डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम की तरफ से घटनास्थल पर दमकल को भिजवाया गया। साथ ही मौके पर सिटी कोतवाली की टीम भी पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5:00 बजे से ही दुकान में धुंए के गुब्बार को उठते हुए देखा गया। काफी लंबे समय तक किसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी।तब जाकर सुबह 7:00 बजे के समीप लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी।

घटनास्थल पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन लगभग 2 घंटो से सुलगती आग की लपटों ने तब तक सब कुछ जलाकर खाक कर दिया था। आपको बता दें कि यह घटना सिविल लाइन्स कालीबाड़ी के पास डॉ जी एस अग्रवाल हॉस्पिटल के सामने स्थित अजंता मोबाइल स्टोर में घटित हुई है। इस आग में करीब लाखों के मोबाइल एवं अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं आग लगने का कारण का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता तो निश्चित तौर पर एक बड़ी घटना घट सकती थी क्योंकि दुकान से लगे हुए आसपास काफी मकान थे।

Recent Posts