बिग ब्रेकिंग रायगढ़: -स्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन पंचायत निर्वाचन के लिए आज सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा मतदान, बनाए गए 99 मतदान केन्द्र…

रायगढ़, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के निर्वाचन के लिए 20 जनवरी 2022 को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान संपन्न होगा। मतदान के तुरंत पश्चात मतगणना की जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य हेतु जनपद पंचायत धरमजयगढ़ अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 25 के लिए कुल 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिनमें बलवन्त तिग्गा, नृपलाल राठिया एवं स्वराज रोहिणी प्रताप सिंह राठिया शामिल है। जनपद पंचायत सदस्य के लिए 11 जगहों के लिए नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2 निर्विरोध एवं 9 सविरोध है। इसी प्रकार पंच पद के लिए 92 स्थानों के लिए नामिनेशन भरे गए थे। जिनमें 82 निर्विरोध एवं 10 सविरोध है।
जिले में कुल 99 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिसमें रायगढ़ में 6, बरमकेला में 3, सारंगढ़ में 10, खरसिया में 2, तमनार में 2, लैलूंगा में 3 एवं धरमजयगढ़ में 73 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन स्थानों पर सुबह 07 से अपरान्ह 03 बजे तक मत डाले जाएंगे। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना की जाएगी।
मतदाता मत डालने के लिए इन दस्तावेजों का कर सकेंगे प्रयोग-
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तथा उप निर्वाचन में मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर मत डालने हेतु अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी या इस निमित्त प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। जिनमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता परिचय पत्र, बैंक/डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय द्वारा उनके अधिकारी एवं कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट)कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान पत्र, केन्द्रीय अथवा राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त विकलांगता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस तथा छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईआर-ईआर द्वारा ऑनलाईन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची शामिल है।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

