सारंगढ़ नगर की स्वच्छता प्रमुख लक्ष्य – सोनी बंजारे सीएमओ, उपयंत्री, जनप्रतिनिधियों ने तुर्की तालाब गार्डन की ली सुध

सारंगढ़/ सारंगढ़ नगर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों के साथ सीएमओ एवं उपयंत्री ने तुर्की तालाब का निरीक्षण किया और स्वच्छता की सुध ली। नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता में सुधार ही हमारा प्रमुख लक्ष्य होगा। बिजली, पानी सड़क यातायात व्यवस्था के साथ वार्डो और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता पर प्रमुख रूप से ध्यान देना होगा। इसके लिए जल्द ही बैठक कर जमीनी प्लानिग करते हुए कर्मचारियो के सहयोग से कार्य करने होंगे। इसके लिए आम जनता, जनप्रतिनिधियो, मीडिया हर वर्ग की सहभागिता भी जरूरी है।
नगर के हृदय स्थल में बना तुर्की तालाब गार्डन जो नगर वासियों के लिए एकमात्र टहलने वाकिंग करने नन्हे बच्चों के झूला झूलने का एक मात्र स्थान है, जहां प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता की कमी हमेशा रही है। जिसे लेकर आज नगर पालिका सीएमओ संजय सिंह उपयंत्री तारकेश्वर नायक नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता अजय बंजारे, संपादक गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, शुभम बाजपेई पार्षद, राजकमल अग्रवाल अशोक भोला मुकेश यादव राजा खान पत्रकार आदि आम जन तुर्की तालाब गार्डन पहुंचकर साफ – सफाई व्यवस्था की सुध ली वहां फैली गंदगी, तालाब के किनारे फैले कचरे, बदबूदार गाज और खासकर प्रशाधन गृह (शौचालय) के कमी को देखते हुए उक्त स्थल का निरीक्षण किया। महिला एवं पुरुष प्रसाधन गृह के लिए जगह चयनित कर जल्द से जल्द से निर्मित करने की बात कही। सीएमओ नगर पालिका संजय सिंह ने गार्डन के बाहर यातायात व्यवस्था को देखते हुए वहां गोमटी और ठेले वालों को व्यवस्थित रूप से किनारे ठेला लगाने और वाहनों की पार्किंग के लिए ग्राहकों को किनारे वाहन खड़ा करने साथ ही ठेले से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में डालने के लिए निर्देशित किया और उनसे अपील भी की उक्त जगह की स्वच्छता आम नागरिकों के साथ आपकी भी अहम जवाबदारी है। नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे ने नगर पालिका को उक्त स्थल को तत्काल स्वच्छ करने के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थलों में भी सर्वप्रथम साफ – सफाई की उचित व्यवस्था करने की बात कही वही सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्त्तरी गणपत जांगड़े द्वारा उक्त स्थल में 10 लाख रुपए के शासन की स्वीकृति को सही कार्य योजना के तहत क्रियान्वन किए जाने की बात कही और स्वयंसेवी संस्थाओं संगठनों आदि से सार्वजनिक स्थलों के स्वच्छता पर सहयोग करने की अपील की। स्थानीय वार्ड नं 9 के नवनिर्वाचित पार्षद शुभम बाजपेई ने प्रत्येक सप्ताह छात्र संगठन के साथ सार्वजनिक स्थलों में साफ सफाई करने की मुहिम प्रारम्भ करने का आह्वान किया।

- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

