रायगढ़: उर्दना बटालियन,एकलव्य आवासीय स्कूल, मेडिकल कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में कोरोना विस्फोट.. बटालियन के जवान एवं परिवार सहित 31 लोग चपेट में..

IMG-20220112-WA0067.jpg

रायगढ़। रायगढ़ जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जिले में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ 590 नए मामले सामने आए। जिसमें रायगढ़ शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 285 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं शहर के उर्दना बटालियन में कोरोना विस्फोट होने से 31 लोग इसकी चपेट में आए हैं जिसमें बटालियन के जवान व उनके परिजन शामिल है। वहीं धरमजयगढ़ के एकलव्य आवासीय विद्यालय में 13 छात्र और मेडिकल कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल में भी 7 लोग संक्रमण की भेंट चढ़े हैं। इसी तरह खरसिया में भी कॉलोनी मदनपुर और खरसिया में भी 5 लोग संक्रमित मिले हैं।

इस संबंध में सीएचएमओ डॉ. एसएन केशरी ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि मंगलवार को जिले भर से 2449 लोगों का सैंपल कलेक्शन किया गया था, जिसमें से जिले के अलग-अलग क्षेत्र से कुल 590 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं कल दो लोगों की मौत भी हुई है। वहीं 49 पेशेन्ट ने इस महामारी से जंग जीतते हुए आज रिकवरी भी की। इसके बावजूद जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2581 हो गया है।

किस ब्लॉक में मिले कितने मरीज
जिलेभर में कोरोना के 590 नए प्रकरण सामने आए, जिसमें रायगढ़ अर्बन यानी शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 285 लोग संक्रमित पाए गए। इसी तरह जिले के खरसिया में 61, लोइंग में 58, घरघोड़ा में 44, सारंगढ़ में 30, तमनार में 27, बरमकेला में 25, धरमजयगढ़ में 23, पुसौर में 22 और लैलूंगा में सबसे कम 15 लोग पॉजीटिव मिले। चूंकि, रायगढ़ की एक महिला की जान कोरोना की वजह से चली गई, इसलिए स्वास्थ्य अमले ने लोगों को जरा भी लापरवाही न बरतने की सलाह देते हुए कहा कि वे कोविड गाईडलाइंस का अनिवार्य रूप से खुद भी पालन करें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें, ताकि कोरोना से जंग आसान हो सके।

Recent Posts