छत्तीसगढ़ में आज 3455 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 4 संक्रमितों की मौत, अकेले रायपुर में 1000 का आंकड़ा पार

images-2021-12-23T093458.834.jpeg

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। आज भी प्रदेश में 3455 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 69 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 4 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13066 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 3455 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 7.43 प्रतिशत हो गई है। आज मिले नए मरीजों के बाद रायपुर में संक्रमण दर 15 प्रतिशत हो गया है।

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर 1024
दुर्ग 463
रायगढ़ 455
बिलासपुर 372
कोरबा 319
जशपुर 189
जांजगीर 177
राजनांदगांव 85
सरगुजा 65
बलौदाबाजार 47
कोरिया 34
धमतरी 30
सूरजपुर 29
मुंगेली 22
बालोद 20
सुकमा 20
कांकेर 17
बीजापुर 14
कबीरधाम 14
बस्तर 11
बलरामपुर 11
कोंडागांव 09
बेमेतरा 08
दंतेवाड़ा 07
महासमुंद 05
गरियाबंद 04
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 04
नारायणपुर 00

Recent Posts