प्रदेश के कई इलाकों में देर रात से हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

CG-weather-news.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है। बदले मौसम की वजह से बीती रात से कई इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं आज भी कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी मौसम में बदलाव हुआ है। जिसके चलते ठंड गायब हो गई है। छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते में 4 से 5 डिग्री पारा बढ़ने से बीती रात गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विभाग की माने तो पश्चिम विक्षोभ के असर से प्रदेश में ठंड में कमी आई है। वहीं कल से बारिश की संभावना है। बादल साफ होने के बाद ठंड फिर से बढ़ने के आसार है।

राजधानी समेत इन इलाकों में हो रही बारिश
राजधानी भोपाल समेत आज अन्य जिलों में बारिश हो रही है। ग्वालियर, चम्बल संभाग में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इधर राजगढ़, विदिशा, आगर, शाजापुर में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Recent Posts