रायगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा ने जलाया मुख्यमंत्री का पुतला..पढ़िए आखिर क्यों?

IMG_20220106_090052.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। शाम 7:15 बजे के समीप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक (स्टेशन चौक) में जिला भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन कर दिया।
दरअसल आज पंजाब के भटिंडा में हुए पीएम सुरक्षा की घटना को देखते हुए आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह रुख अख्तियार किया। जिसमें उन्होंने केएमटी गर्ल्स कॉलेज के समीप स्थित जिला भाजपा कार्यालय से पैदल ही नारेबाजी करते हुए स्टेशन चौक पहुँचे।
जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने सीएम के पुतले को रोड पर घसीटते हुए नारेबाजी की नारेबाजी की। फिर पंजाब के सीएम चन्नी का पुतला दहन कर दिया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सीएम चन्नी का इस्तीफा भी मांगा। साथ ही प्रदर्शन के दौरान पुतले को लात जूतों से पिटाई करते हुए भी नजर आए।
भाजपा युवा मोर्चा के इस कार्यक्रम में अगुवाई करते हुए जिला महामंत्री सूरज शर्मा ने आज के पंजाब घटना की निंदा की है। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम, नरेंद्र ठेठवार भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रदीप राठौर, जगन्नाथ प्रधान, पूजा चौबे, अभय अग्रवाल सतनाम पोथेवाल, शिवकाशी, अभिलाष कछवाहा,निशांत राजपूत, रीतिश सिंह, अभिनव, जग्गा भाटिया, अंकित श्रीवास, विशाल निषाद ,विशाल ठाकुर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Recent Posts