जनपद CEO गिरफ़्तार…!सरपंच से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया, फाइल पास करने मांगे थे 20000 रुपए…

IMG-20220106-WA0006.jpg

उज्जैन। तराना जनपद पंचायत के पंचायत से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, जहां CEO रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। बताया जा रहा है कि CEO इलाके के एक सरपंच से फाइल पास करने के नाम पर 20 हजार रुपए ले रहा था। मामले में EOW ने कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार केपी राज तराना जनपद पंचायत में CEO के पद पर पदस्थ हैं और उन्होंने इलाके के एक सरपंच से फाइल पास करने के नाम पर 20000 रुपए रिश्वत मांगी थी। CEO केपी राज को सरपंच से रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।