रायगढ़

रायगढ़: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के लिए हुआ शुल्क का निर्धारण..अधिक फीस लेने वाले हो जाएं सावधान…

रायगढ़, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए विभिन्न मदों में लिए जाने वाले शुल्क का निर्धारण कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 22 मई 2015 के अनुक्रम में शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों हेतु विभिन्न मदों में शुल्क लिए जाने संबंधी छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिनांक 30 दिसंबर 2021 के आदेशानुसार हाई स्कूल हेतु प्रति विद्यार्थी कार्यकलाप मद 50 रुपये, निर्धन छात्र सहायता निधि 10 रुपये, विज्ञान क्लब निधि 10 रुपये, बलचर निधि 20 रुपये, रेडक्रास निधि 30 रुपये, क्रीड़ा शुल्क 50 रुपये, विज्ञान क्लब 10 रुपये, विज्ञान प्रायोगिक शुल्क 50 रुपये, परीक्षा शुल्क 150 रुपये सहित कुलयोग 380 रुपये विद्यालयीन शुल्क का निर्धारण कर दिया गया है। वहीं हायर सेकेंडरी विद्यालय हेतु प्रति विद्यार्थी कार्यकलाप मद 50 रुपये, निर्धन छात्र सहायता निधि 10 रुपये, विज्ञान क्लब निधि 10 रुपये, बलचर निधि 20 रुपये, रेडक्रॉस निधि 30 रुपये, क्रीड़ा शुल्क 65 रुपये, विज्ञान क्लब 10 रुपये, विज्ञान प्रायोगिक शुल्क 70 रुपये, परीक्षा शुल्क 150 रुपये सहित कुल योग 415 रुपए विद्यालयीन शुल्क का निर्धारण किया गया है।
विदित हो कि यह शुल्क वर्ष 2021-22 के लिए है। वर्ष 2020-21 के लिए नहीं। यदि कोई विद्यालय 2020-21 में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *