सारंगढ़: नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए JMD पुस्तक सदन दे रहा नववर्ष के उपलक्ष्य में भारी डिस्काउंट… सुप्रशिद्ध लेखक हरिराम पटेल (HR PUBLICATION) की पुस्तकों पर मिल रहा विशेष छूट….

IMG-20220103-WA0151.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़। वर्तमान में युवावर्ग अपने शिक्षा की समाप्ति के पश्चात नौकरी की तैयारी में दिन रात लगे हैं। और लगें भी क्यों न, अपने 12 से 15 वर्ष की कठिन तपस्या का परिणाम एक सुरक्षित भविष्य की कल्पना हर छात्र का सपना होता है।
एक समय था जब छात्र-छात्राओं को छोटी से बड़ी कम्पीटिशन बुक के लिए रायगढ़ और अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। जितनी MRP पुस्तकों की होती थी उसी कीमत में खरीदने मजबूर होना पड़ता था, और आने जाने का किराया और दिन भर समय की बर्बादी अलग। छात्रों की इसी तकलीफों को समझ कर JMD पुस्तक सदन सारंगढ़ में उत्कृष्ट लेखकों और प्रकाशन की पुस्तकों की समस्त रेंज को विशेष डिस्काउंट(छूट) के साथ सारंगढ़ में उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध जान पड़ती है।

JMD पुस्तक सदन में श्री हरिराम पटेल (HR PUBLICATION) की सभी पुस्तकों में मिल रहा विशेष छूट-

श्री हरिराम पटेल आज छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं के लेखक और प्रकाशक के नाम से एक बड़े ब्रांड हैं। छोटे-बड़े शहरों में छात्रों के बीच इनके पुस्तकों को लेकर जबरजस्त क्रेज है। प्रकाशित होने के कुछ ही समय मे इनके द्वारा प्रकाशित पुस्तकों के स्टॉक जल्द ही समाप्त हो जाते हैं। जिस कारण से कई विद्यार्थियों को इनकी रचित पुस्तकें नही मिलने से निराशा हाथ लगती है। लेकिन JMD पुस्तक सदन सारंगढ़ द्वारा श्री हरिराम पटेल द्वारा प्रकाशित समस्त न्यू एडिशन की पुस्तकें उपलब्ध हैं वो भी विशेष छूट के साथ..! महिला पर्यवेक्षक, पुलिस भर्ती, टेन्स चार्ट, छत्तीसगढ़, जनरल स्टडी समेत अन्य सभी पुस्तक उलब्ध हैं। अतः प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी स्टूडेंट्स JMD पुस्तक सदन,जय स्तंभ चौक सारंगढ़ जाकर सम्पूर्ण जनाकरी प्राप्त कर सकते हैं।मीडिया को उपरोक्त बात की जानकारी स्वयं JMD पुस्तक सदन के संस्थापक ने दी है।

Recent Posts