सारंगढ़ में फिर पांव पसार रहा कोरोना…आज 4 व्यक्ति आये चपेट में…!

IMG-20220101-WA0076.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़। आज आए जांच 4 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है।
संक्रमित मरीज ग्राम सुलोनी-1 पचपेड़ी -2, तिलाईमुड़ा -1 मरीज की पुष्टि की गई है।
दूसरों से सुरक्षित दूरी (कम से कम 1 मीटर) बनाए रखें, भले ही वे बीमार न हों।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं, खास तौर पर इमारत के भीतर या जब शारीरिक दूरी बनाना संभव न हो।
हाथों को बार-बार धोएं. हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें।
अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं.ल। टीकाकरण के बारे में स्थानीय निर्देश फ़ॉलो करें।
खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या रूमाल से ढंक लें।
अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, तो घर पर ही रहें।

Recent Posts