रायगढ़: जिला टेलर मालिक कल्याण संघ ने कम भाड़े को लेकर कोल परिवहन किया बंद…

IMG-20211220-WA0007.jpg

रायगढ़/अदानी कोल माइंस से रॉबर्टसन साइडिंग के कम भाड़े को लेकर जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 13 दिसंबर को जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया था जिसमें कि हमने 17 दिसंबर तक का समय तय किया था की हमे हमारे हक का उचित भाड़ा मिलना चाहिए और इस समस्या का समाधान चाहिए। पर इस समय अवधि के बीच में प्रशासन एवं ट्रांसपोर्टर द्वारा कोई भी बातचीत की पहल नहीं की गई इसलिए मजबूरी वश पूरे टेलर यूनियन के सदस्यों ने एक मत होकर अपने ज्ञापन में तय समय के अनुसार अपने वाहनों से अदानी कोल माइन्स का कोयला परिवहन बंद कर दिया है।जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा 9 मार्च 2021 को 80 किलोमीटर दूरी के लिए अदानी माइन्स से रॉबर्टसन साइडिंग का भाड़ा लगभग 670 रुपये बताया गया था जबकि यहां ट्रांसपोर्टर द्वारा वाहन संचालकों को 320 रुपये लगभग का ही भाड़ा दिया जा रहा है जो कि गाड़ी मालिकों के शोषण की श्रेणी में आता है। इसी अनुचित शोषण और कम भाड़ा देने को लेकर हम शांतिपूर्वक पूरे जिले भर के वाहन मालिक अपने टेलर वाहनों से अडानी का कोल परिवहन को बंद कर दिए हैं।वही आगे उन्होंने विज्ञप्ति में लिखा है कि 20 दिसंबर सोमवार को सुबह 12:00 बजे जिले भर के वाहन संचालक अदानी कोल माइंस के सामने विरोध प्रदर्शन कर अपने हक के भाड़ा के लिए अपनी बात शासन प्रशासन और ट्रांसपोर्टर तक पहुंचाएंगे और हमें उम्मीद है कि जो भाड़ा अदानी द्वारा ट्रांसपोर्टर को दिया जा रहा है उसमें वह अपना उचित परिश्रम काटकर बाकी भाड़ा वाहन संचालकों को देंगे और इसमें हमारे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन में बैठे अधिकारी इस पर उचित पहल कर हमारी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या का निराकरण के लिए उचित पहल करेंगे जिससे कि इस व्यवसाय से जुड़े हजारों परिवारों की रोजी-रोटी निरंतर सुगमता से चलती रहे।

Recent Posts