रायगढ़: पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया शातिर साइबर ठग….पेट्रोल पंप के मैनेजर को 10 हजार रूपये की ठगी कर भाग रहा था आरोपी….

रायगढ़/तमनार पुलिस की सक्रियता से आज दिनांक 04/12/2021 को पेट्रोल पम्प के मैनेजर के साथ 10,000 रूपये की ठगी कर भाग रहे आरोपी को थाना प्रभारी तमनार व स्टाफ द्वारा सलिहाभांठा के पास घेराबंदी कर पकडा गया है । आरोपी से ठगी कर प्राप्त किए हुए नकद 10,000 रूपये, दो मोबाइल एवं एक यामहा की R-1 बाइक की जप्ती की गई है । आरोपी को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार किया गया है, जिसे कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा ।
महानगरों में सक्रिय साइबर ठग गैंग के सक्रिय सदस्य इन दिनों छोटे कस्बों में लोगों को ठगने की फिराक में हैं । आज दिनांक 04/12/2021 को थाना तमनार अन्तर्गत हमीरपुर बार्डर के पास स्थित पेट्रोल पम्प में एक युवक आकर बाइक खराब होना बताकर पेट्रोल पम्प के मैनेजर से नकद रूपये मांगा, उसने बताया कि उसके पास ATM नहीं है, रूपये देने पर वह आनलाइन फोन-पे कर देगा । पेट्रोल पम्प का मैनेजर फोन-पे मोबाइल पर नहीं होना बताया । तब युवक शाम करीब 04.30 बजे तमनार के हुंकराडिपा चौक पेट्रोल पम्प पहुंचा । जहां पेट्रोल पम्प के मैनेजर पिताम्बर सारथी को बताया कि उसे हाइवा बनवाना है, ATM नहीं है, नकद रूपयों की आवश्यकता है । पिताम्बर सारथी उसकी मजबूरी देखकर युवक को
10,000 रूपये दे दिया। युवक पिताम्बर सारथी के मोबाइल पर 10,000 रूपये का फोन-पे किया, फोन-पे सक्सेस फुल बताया किन्तु पिताम्बर सारथी के खाते में रूपये नहीं आया था । पिताम्बर सारथी युवक को रोकना चाहा परन्तु वह भाग निकला । उसके बाद आरोपी युवक झिंकाबहाल पेट्रोल पम्प जाकर लोगों से रुपयों की आवश्यकता बता कर कहने लगा कि यदि उसे 9,000 रूपये कैश दिये तो वह बदले में 10,000 रूपये का फोन-पे करेगा । 1000 रूपये अधिक मिलगा । कुछ लोगों को उसकी बोली-भाषा में शक हुआ और वे तमनार टीआई को सूचना दिये । उसी वक्त पिताम्बर सारथी भी धोखाधड़ी की घटना थाना प्रभारी को बताया । तत्काल तमनार थाना प्रभारी, आरक्षक अरविंद पटनायक के साथ आरोपी की पतासाजी में रवाना हुये, जिसे सलिहाभांठा पर बाइक से भागते हुये पकड़े । आरोपी युवक को थाना लाकर नाम पता पूछने पर पहले अपना नाम अमित पांडे रायगढ़ का रहने वाला बताया , फिर बनारस का रहने वाला बताने लगा । कड़ी पूछताछ पर आरोपी अपना सही नाम पता अमित पांडे पिता जय गोविंद पांडे 23 साल निवासी पसही थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर (UP) बताया । आरोपी बताया कि वह रायगढ़ में घूम-घूम कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहा है, । हुंकराडिपा पेट्रोप पम्प का मैनेजर इसके झांसे में आ गया । उसने बताया कि फोन-पे करने पर सक्सेस फुल का मैसेज डिसप्ले होता है जबकि उनके खाते में रूपये नहीं जाते । घटना के संबंध में पिताम्बर सारथी के लिखित आवेदन पर थाना तमनार में आरोपी अमित पांडे के विरूद्ध धारा 420 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी से 10,000 रूपये नकद, दो आई फोन, एक यामहा बाइक की जप्ती की गई है । आरोपी को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तमनार के साथ आरक्षक अरविंद पटनायक की अहम भूमिका रही है ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

