रायगढ़: झालर लगाते समय करंट की चपेट में आया युवक, सरिया राइनो ने दिखाई ततपरता पहुंचाया अस्पताल….

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़ । दिनांक 23/11/2021 के दोपहर करीब 01:30 बजे सरिया राइनों को सरिया बिजली आफिस के पीछे एक युवक के बिजली करंट की चपेट में आने से #सरिया राइनो को *मेडिकल इमरजेंसी* का इवेंट मिला । तत्काल राइनो के ईआरवी वाहन में सरिया थाना का आरक्षक सुरेन्द्र भगत, वाहन चालक सकृतन डनसेना के साथ मौके पर पहुंचा । आहत गोपेश लोहार पिता उधप लोहार लोहार उम्र 21 वर्ष निवासी भिखमपुरा के पीठ का भाग जल गया था, तुरंत आरक्षक द्वारा आहत को ERV वाहन से सीएचसी बरमकेला ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आहत को रायगढ़ रिफर किया गया है, घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि गोपेश लोहार शादी घर में झालर लगा रहा था, अचानक बिजली प्रभावित झालर की चपेट में आ गया ।


Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

