कलेक्टर भीम सिंह की सुगम यातायात व्यवस्था जो लेकर अभिनव पहल…पार्किंग ज़ोन का किया निर्धारण…
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह ने शहर के सघन क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निश्चित पार्किंग व्यवस्था हेतु चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों को लेकर पार्किंग स्थल चिन्हांकित की है जिसके अंतर्गत प्रमुख विभाग पुलिस विभाग,नगर निगम,अनुविभागीय अधिकारी,यातायात थाना एवम सिटी कोतवाली को भी निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर भीम सिंह ने सुगम यातायात ब्यवस्था एवम नो पार्किंग जोन निर्धारित किया है।
जिसमे रायगढ़ शहर के सघन ब्यवसायिक क्षेत्र एसपी ऑफिस से सुभाष चौक, सुभाष चौक से रामनिवास टॉकीज चौक, गांधी तिराहा से एमजी रोड होते हुए रामनिवास टॉकीज चौक तक प्रायः सड़कों के किनारे वाहनों की पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है जिससे जनसामान्य को भी असुविधा होती है तो वहीं दूसरी ओर पर्यावरण भी प्रदूषित होता है इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ मोटर यान अधिनियम 1994 के नियम 215 के तहत सुगम एवं व्यवस्थित परिवहन हेतु एसपी ऑफिस सुभाष चौक होते हुए रामनिवास टॉकीज चौक तक एवं गांधी तिराहा से महात्मा गांधी रोड होते हुए रामनिवास टाकीज तक नो पार्किंग जोन घोषित किया है,
वही नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के प्रस्ताव
अंतर्गत शहर के चार प्रमुख स्थान इतवारी बाजार और गांधी गंज में 4 पहिया वाहन की पार्किग तथा निगम कार्यालय एवम एस पी आफिस काम्प्लेक्स में 2 पहिया वाहनों की पार्किंग निर्धारित की है। साथ ही ओवर ब्रिज के नीचे मार्किंग अनुसार वाहनों की पार्किंग यथावत रहेगी।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
