सुसाइड नोट लिखकर युवक ने किया जहर का सेवन…..
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार की देर रात एक युवक ने जहरीला पदार्थ पीकर जान देने की कोशिश की है। घर में तबीयत बिगड़ने पर जब परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो पता चला कि युवक ने अपनी जेब में एक सुसाइड नोट भी लिख रखा था।

युवक ने लिखा है कि मैंने बहुत गलत काम किए हैं, भगवान मुझे कभी माफ नहीं करेगा। युवक की हालत गंभीर है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
सूचना के मुताबिक, ग्राम सलिहाभांटा निवासी 20 वर्षीय आकाश पढ़ाई छोड़ने के बाद पिता के साथ खेती किसानी करता है। वह रात करीब 9 बजे घर से बाहर गया था। इसके बाद लौटा तो अपने कमरे में चुपचाप चला गया। काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे बुलाने गए। परिजनों ने देखा तो वह बिस्तर पर पड़ा तड़प रहा था। परिजनों ने उसे उठाया तो उल्टियां होने लगीं। तुंरत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।
होश में आने के बाद जांच के दौरान युवक ने इशारे से जहरीला पदार्थ पीने की बात बताई। हालांकि यह नहीं बता सका कि उसने क्या पीया है और जान देने की कोशिश क्यों की है। उसे ICU में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी गई। आशंका है कि किसी लड़की के चक्कर में आकाश ने जान देने का प्रयास किया है। पुलिस जांच कर रही है। आकाश की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे लिखा है कि मेरे लिए ये जिंदगी तकलीफ देह हो गई है। लिहाजा यह जिंदगी नहीं चाहिए। मैंने अपनी जिंदगी में बहुत गलत काम किए हैं। जिसके लिए उसे भगवान भी माफ नहीं करेगा। यही वजह है कि वह खुदकुशी करने जा रहा है। आकाश ने इस आत्मघाती कदम के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है और किसी को भी कुछ नहीं बालेने की विनती भी की है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
