बिग ब्रेकिंग रायगढ़;- बरमकेला जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले इस ग्राम पंचायत के सरपंच की छीन गयी पदवी और कुर्सी… पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर 10- 3 के मत से हटाया सरपंच को…पढ़िए पुरी खबर…

IMG-20211119-WA0000.jpg

रायगढ़। जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत भिखमपुरा के सरपंच हिमांशु शेखर पाणिग्राही पिता गिरिजाशंकर पाणिग्राही के खिलाफ 14 वे 15 वे वित्त की राशि व मूलभूत की राशि मनरेगा सहित अन्य मद जो बिना कार्यो के फर्जी बिल दर्शाकर आहरण कर पंचों की मानदेय को नही देना पंचों को हिसाब किताब न बताना अन्य विभिन्न कार्यो में घोर लापरवाही बरतना इन सबको ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत भिखमपुरा के उपसरपंच सहित दसो पंचों ने सारंगढ राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को लिखित में दसों पंचों ने शपथ पूर्वक बयान देते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु 1शस्वाति पुरोहित 2 प्रतिपाल निषाद 3 अम्बिका सिदार 4 लीलावती बर्मन 5 सोहन चौहान 6 ज्ञानसागर सतनामी 7 पंकजनी सतनामी 8 राधा पटेल 9 नलत यादव 10 ललित साहू इन दसों पंचों ने एसडीएम के पास 6-11-2021 को अविश्वास लाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये थे ।।

जो कि एसडीएम साहब ने 18.11.21 को अविश्वास प्रस्ताव कराने हेतु अधिकारियों को नियुक्त कर पँचायत भवन अविश्वास की प्रक्रिया चालू करते हुए चुनाव कराए जिसमे सरपंच के पक्ष में स्वयं का मिलाकर 3 मत व पंचों के पक्ष में 10 मत इसी तरह 10-3 से सरपंच हिमांशु शेखर पाणिग्राही अपनी कुर्सी नही बचा पाए पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव कर सरपंच को पद से हटाने में सफल रहे देखना यह था कि ।

यह भिखमपुरा पँचायत बरमकेला जनपद पंचायत से हाट सीट की तरह जाना जाता है क्योंकि यह भाजपा के दिग्गज नेता प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य माननीय जगन्नाथ पाणिग्राही व कांग्रेस से रायगढ विधायक प्रकाश नायक के विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू हैं जो दोनों ही बड़े नेता के रूप में माने जाते हैं लगता दाव दोनों पर है सबकी निगाहें भिखमपुरा पर थी पर बीजेपी के दिग्गज नेता रहते हुए भी अपने बीजेपी सरपंच हिमांशु शेखर पाणिग्राही की कुर्शी नही बचा सके सरपंच की कुर्सी बचाने में विफल रहे वही विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू जो उपसरपंच सोहन चौहान व पंचों के पक्ष में थे जो कि अविश्वास प्रस्ताव लाने में सफल रहे ।।

Recent Posts