सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारी: खेलभांठा मैदान में सांसद राधेश्याम राठिया फहराएंगे तिरंगा…
सारंगढ़-बिलाईगढ़ | गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में जिला स्तरीय मुख्य समारोह के आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आगामी 26 जनवरी 2026 को जिला मुख्यालय स्थित खेलभांठा मैदान में गरिमामय समारोह आयोजित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि एवं ध्वजारोहण
इस वर्ष समारोह के मुख्य अतिथि रायगढ़ लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे 26 जनवरी की सुबह 9:00 बजे मुख्य मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और तिरंगे को सलामी देंगे। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त परेड का निरीक्षण किया जाएगा और परेड की सलामी ली जाएगी।
मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन
समारोह के दौरान सांसद श्री राठिया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के नाम जारी संदेश का वाचन करेंगे। इस दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और जिले की उपलब्धियों पर केंद्रित जानकारी साझा की जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां
गणतंत्र दिवस के इस उत्सव को यादगार बनाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही, जिले के विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा शासन की योजनाओं और विकास कार्यों पर आधारित आकर्षक विभागीय झांकियां निकाली जाएंगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के अंतिम चरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों, मेधावी छात्रों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
विशेष नोट: जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय पर्व पर भारी संख्या में उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाएं।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
