टिटहीपाली प्राथमिक शाला में शिक्षक पर गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग…
बरमकेला।विकासखंड बरमकेला अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला टिटहीपाली (संकुल केंद्र कटंगपाली ब) में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) श्रीमती बिजली मानिकपुरी के विरुद्ध ग्रामीणों और पालकों ने गंभीर लापरवाही एवं दुर्व्यवहार के आरोप लगाते हुए कलेक्टर से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के अनुसार, संबंधित शिक्षिका नियमित रूप से विद्यालय समय पर उपस्थित नहीं होतीं और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में रुचि नहीं लेतीं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वे अपने बच्चे को विद्यालय लेकर आती हैं तथा शाला के अन्य विद्यार्थियों से अपने बच्चे को खेलाने और देखभाल करने को कहती हैं। कुछ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि स्कूली बच्चों से निजी कार्य, यहाँ तक कि बच्चे का पैंपर्स साफ करवाने जैसी बातें भी सामने आई है।पालकों का आरोप है कि शिक्षिका को कई बार समय पर विद्यालय आने और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए समझाइश दी गई, परंतु उन्होंने कथित रूप से यह कहकर मना कर दिया कि वे सुबह 10:30–11:00 बजे से पहले स्कूल नहीं आ सकतीं। फोन पर संपर्क करने पर उनके पति द्वारा ग्रामीणों को कथित रूप से धमकी दिए जाने की बात भी शिकायत में कही गई है।
कुछ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि विरोध करने पर झूठे आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी गई, जिससे पालकों में भय का वातावरण है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित है और वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भी शिक्षिका की उपस्थिति अत्यंत कम रही है।ग्रामीणों के अनुसार, इस संबंध में पूर्व में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत दी जा चुकी है। जांच समिति गठित होने और रिपोर्ट सौंपे जाने की भी बात सामने आई है, किंतु अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में नाराज़गी है।स्थिति से क्षुब्ध ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देकर मांग की है कि संबंधित शिक्षिका को तत्काल इस विद्यालय से हटाकर अन्य शिक्षक की स्थायी पदस्थापना की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे 26 जनवरी के ध्वजारोहण कार्यक्रम का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
