महिला अधिकारी की शिकायत पर कृषि उपसंचालक ललित मोहन भगत पर एफआईआर…मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के आरोप..विभागीय चुप्पी के बाद पुलिस जांच शुरू.
जांजगीर-चांपा।
जांजगीर जिले में पदस्थ रहे तत्कालीन कृषि उपसंचालक (डीडीए) ललित मोहन भगत एक बार फिर गंभीर विवादों में घिर गए हैं। एक महिला अधिकारी द्वारा मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद चांपा पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वर्तमान में भगत रायगढ़ जिले में पदस्थ हैं।
महिला अधिकारी की शिकायत पर दर्ज हुआ अपराध
कृषि विभाग की महिला अधिकारी ने ललित मोहन भगत पर लज्जा भंग करने की नीयत से मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर चांपा थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
एसपी के निर्देश पर हुई प्रारंभिक जांच
पीड़िता ने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांजगीर के सीएसपी को प्रारंभिक जांच सौंपी। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपों की प्रथम दृष्टया पुष्टि होने के बाद एफआईआर दर्ज की गई।
फिलहाल गिरफ्तारी नहीं, विवेचना जारी-
चांपा थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि आरोपी अधिकारी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की विवेचना जारी है और सभी आवश्यक साक्ष्य तथा संबंधित पक्षों के बयान एकत्र किए जा रहे हैं। जांच पूर्ण होने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय शिकायतों पर नहीं हुई ठोस कार्रवाई-
महिला अधिकारी ने इससे पहले संचालक कृषि विभाग, रायपुर को भी लिखित शिकायत दी थी। आरोप है कि डीडीए भगत ने अपने रसूख और उच्चाधिकारियों से संबंधों का लाभ उठाकर मामले को दबाने का प्रयास किया। विभाग द्वारा की गई जांच को केवल औपचारिकता बताया जा रहा है, जिससे निष्पक्षता पर सवाल उठे।
कलेक्टर और महिला आयोग तक पहुंचा मामला
विभागीय स्तर पर कार्रवाई न होने से निराश होकर पीड़िता ने नवंबर माह में कलेक्टर से शिकायत की थी। जांच टीम गठित होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और आरोपी अधिकारी का स्थानांतरण रायगढ़ कर दिया गया। इसके बाद मामला राज्य महिला आयोग में भी पहुंचा, जहां यह प्रकरण अब भी लंबित है।
प्रशासनिक हलकों में मचा हड़कंप
अब पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद यह मामला प्रशासनिक और विभागीय गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आने वाले दिनों में जांच की दिशा और कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
