सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अवैध धान कारोबार पर महाप्रहार: 14 कोचियों के गोदाम सील, 2467 क्विंटल धान जब्त…बरमकेला में श्री राधेश्याम ट्रेडर्स (गोपी अग्रवाल से 112 क्विंटल व महेंद्र अग्रवाल रिसोरा से 112 क्विंटल धान जब्त..
सारंगढ़-बिलाईगढ़।
जिले में अवैध धान भंडारण एवं कोचियों की मनमानी पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त संदेश दिया है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, मार्कफेड एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा आज 21 जनवरी 2026 को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जिले के 14 कोचियों के गोदामों को सील किया गया।
संयुक्त दल द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विकासखंड सारंगढ़ में राज ट्रेडर्स से 162.80 क्विंटल, लक्ष्मी भास्कर ट्रेडर्स भवरपुर से 60 क्विंटल, राधाकृष्णन ट्रेडर्स से 110 क्विंटल धान जब्त कर गोदाम सील किया गया।
विकासखंड बिलाईगढ़ में मेसर्स रोहित देवांगन के प्रतिष्ठान से 511 क्विंटल धान जब्त कर सील किया गया।
इसी तरह विकासखंड बरमकेला में श्री राधेश्याम ट्रेडर्स (गोपी अग्रवाल) से 112 क्विंटल, रिद्धि-सिद्धि ट्रेडिंग से 116 क्विंटल, महेंद्र अग्रवाल रिसोरा से 112 क्विंटल, रमेश अग्रवाल दर्राभाठा से 88 क्विंटल, नरेश सिदार सोनबला से 100 क्विंटल, अमर विलास पटेल कालाखूंटा से 88 क्विंटल, चंदन ट्रेडिंग से 400 क्विंटल, महिमा ट्रेडर्स भठली से 70 क्विंटल, श्री श्याम ट्रेडर्स भिखमपुरा से 22.40 क्विंटल एवं जय भिक्षु ट्रेडर्स सरिया से 32 क्विंटल धान जब्त कर सभी प्रतिष्ठानों को सील किया गया।
इसके अतिरिक्त गोविंदवन में श्याम ट्रेडर्स व आशिष अग्रवाल से 40 क्विंटल, पंड्रीपानी स्थित जय ट्रेडर्स से 120 क्विंटल तथा सारंगढ़ के राज ट्रेडर्स से पुनः 162.80 क्विंटल धान जब्त किया गया।
इस प्रकार जिले में एक ही दिन में कुल 2467 क्विंटल धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही 4622 किसानों का 326 हेक्टेयर रकबा समर्पण कराया गया।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वास्तविक किसानों का ही धान खरीदा जाए, इसके लिए सभी धान उपार्जन केंद्रों में लगातार निगरानी की जा रही है।

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
