मोना मॉडर्न स्कूल सारंगढ़ की छात्रा ने ओलंपियाड में रचा इतिहास, छग टॉपर बनी माही केशरवानी…
सारंगढ़ । नगर सहित पूरे अंचल के लिए यह अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि – मोना मॉडर्न स्कूल, सारंगढ़ की कक्षा 12 वीं की मेधावी छात्रा माही केशरवानी ने साइंस व मैथ्स ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैथ्स विषय में पूरे छग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि – मोना मॉडर्न स्कूल, सारंगढ़ में आयोजित साइंस एवं मैथ्स ओलंपियाड में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 12 वीं की छात्रा माही केशरवानी ने गणित विषय में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं संस्कार शुक्ला ने गणित ओलंपियाड में छग में 7 वां स्थान हासिल किया। इसी प्रकार साइंस ओलंपियाड में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की । कक्षा 12वीं की छात्रा आर्या जायसवाल ने प्रदेश में पांचवां स्थान, जबकि – जया पटेल ने छठवां स्थान प्राप्त कर संस्था की शैक्षणिक उपलब्धियों को और सशक्त किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. रितेश केशरवानी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि – यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के अनुशासित शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है। हमारा उद्देश्य केवल परिणाम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सोचने की क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक दृष्टिकोण का विकास करना है। वहीं विद्यालय की सह-निदेशक डॉ. तोषी गुप्ता ने कहा कि – हमारे विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि – यदि सही दिशा, निरंतर अभ्यास और सकारात्मक वातावरण मिले, तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह उपलब्धि उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी । विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण व अभिभावकों ने विद्यार्थियों की इस अभूत पूर्व उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह सफलता न केवल मोना मॉडर्न स्कूल, बल्कि पूरे सारंगढ़ जिला के लिए गौरव का विषय है।



- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
