आज आ रहें हैं युवा महोत्सव में विश्व विजय सिंह तोमर
सारंगढ़ । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारंगढ़ विकास परिषद के तत्वावधान में युवा महोत्सव जिसमें प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम महतारी लोक कला मंच खरोरा का आयोजन 19 जनवरी को नौरंगपुर सारंगढ़ में किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व विजय सिंह तोमर अध्यक्ष छग राज्य युवा आयोग , कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय गोपाल संस्थापक सदस्य, अति विशिष्ट अतिथि राधेश्याम राठिया सांसद रायगढ़, संजय भूषण पांडे जिपं अध्यक्ष, ज्योति पटेल जिला भाजपा अध्यक्ष, श्रीमती केराबाई मनहर पूर्व विधायक सुभाष जालान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, अजय जवाहर नायक उपाध्यक्ष जिपं , भाजपा महामंत्री अमित तिवारी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर , डॉ हरिहर जायसवाल, सरिता मुरारी नायक, युवराज शरण सिंह, अंजू ऋषिकेश पटेल, अरुण गुड्डू अभिलाषा कैलाश नायक आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि – क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को , मितानिनों को बुजुर्गों को सम्मानित करेंगे। प्रतिभाओं को मिलेगा मंच आयोजन के मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह समारोह अंतर्गत युवाओं की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना है । इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी, जिसमें खरोरा के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।संयोजक गुप्ता ने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
