विकास कार्यों और सुविधाओं के विस्तार से बदल रहा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का स्वरूप…कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने मीडिया को दी विकास कार्यों की जानकारी…
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता और पत्रकारों की उपस्थिति में जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर क्रिएटर मीट, पॉड कॉस्ट सीरीज और चाय पर चर्चा कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी और प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा की पहल पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का विकास बहुत तेज गति से हुआ है, जिससे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में सुविधा की बढ़ोतरी हुई है। जिले में जिला सयुंक्त कार्यालय, जिला अस्पताल, एसडीएम और तहसील कार्यालय का निर्माण चल रहा है। सरिया में 100 बिस्तर हॉस्पिटल,
उप पंजीयक कार्यालय, अपेक्स बैंक नया खुल गया है। वहीं भटगांव में भी उप पंजीयक कार्यालय प्रारम्भ हो चुका है।
सारंगढ़ सराईपाली और सारंगढ़ बलौदाबाजार नेशनल हाईवे में सड़क मरम्मत किया जा चुका है। सारंगढ़ में नालंदा परिसर और लाईवलीहुड कॉलेज प्रस्तावित है वहीं सरसीवा से सराईपाली सड़क मरम्मत कार्य निविदा प्रक्रिया में है।
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कहा कि वृद्धजनों के लिए सारंगढ़ में आशा निकेतन वृद्धाश्रम और युवाओं के कैरियर के लिए व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग की जा रही है। सारंगढ़ से हरदी और दानसरा बायपास का नेशनल हाइवे का नया सड़क बन गया है। इस दौरान जल जीवन मिशन का नाली निर्माण, वन विभाग द्वारा पेड़ कटाई, नगरपालिका सारंगढ़ का पाईप मरम्मत सहित विद्युत खम्भो और ट्रांसफार्मर का व्यवस्थापन किया गया। दानसरा में अवैध कब्ज़ा को हटाया गया और नाली निर्माण चल रहा है, जिसके कारण 400 मीटर का काम शेष है। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की व्यवस्था जैसे सिविल सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ सहित प्रति बुधवार को मेडिकल बोर्ड बैठने की सुविधा सहित कई प्रकार के निशुल्क जांच और डायलीसिस सुविधा उपलब्ध है।
जिला मुख्यालय सारंगढ़ के किसी भी बड़े आयोजन और खिलाड़ियों के लिए एक मात्र स्थान खेलभांठा मैदान है, जिसमें राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी के मुख्य समारोह निश्चित है, जो खुला था। खिलाड़ियों को इससे परेशानी होती थी। इन सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 2 दिशा में लोहे की जाली और गेट लगवाया। स्टेज का निर्माण चल रहा है जिससे बरसात के दिनों में भी पंडाल की जरूरत नहीं होगी। सारंगढ़ के लोहारिन डबरी के मेन रोड में दीवाल और विद्युत व्यवस्था का कार्य पूर्ण है। इससे दुर्घटना में कमी और तालाब को सुंदरता मिली है।
कलेक्टर डॉ कन्नौजे के कहा कि, नेशनल हाइवे ने पुलिया के दोनों ओर धातु का बेरीकेटिंग लगाया है, वहीं नगरपालिका द्वारा स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था किया गया है। जिला मुख्यालय के भारत माता चौक से तहसील कार्यालय तक के ख़राब सड़क को नया सड़क बनाया गया। सभी ठेलों और गुमठी संचालकों को गायत्री मंदिर रोड से हटाकर एसबीआई बैंक के सामने खाली प्लाट पर व्यवस्थापन कराया गया। सारंगढ़ बस स्टैंड से सरसीवा और कोसीर के लिए टैक्सी स्टैंड सूरज होटल और पेट्रोल पम्प के सामने फल दुकाने होने से प्रतिदिन हजारों लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी, जिसे पुराना नगरपालिका भवन के प्लाट में अस्थाई संचालन करने के लिए दिया गया है। इसी प्रकार यहां नगरपालिका भवन के सामने फल दुकानों को मेन रोड से पीछे किया गया ताकि रोड से आवागमन में बाधा उत्पन्न नहीं हो। सारंगढ़ बस स्टैंड के पास यात्री प्रतीक्षालय की कमी को देखते हुए 2 यात्री प्रतीक्षालय अब बन गया है, जिससे यात्रियों को रायपुर और बिलासपुर, रायगढ़ की ओर जाने वाले गेट के पास बैठने के लिए एक निश्चित स्थान मिला है।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
