आदिवासी कन्या छात्रावास केडार में बच्चों कोभाजपा के नेताओं के हाथों स्वेटर एवं कापी पेन प्रदान किया गया …छात्रावास निगरानी समिति के सदस्य शामिल रहे…छात्रावास में वृक्षारोपण किया गया….
सारंगढ़ । सारंगढ़ विकास खण्ड के प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास केडार के बालिकाओं को शासन के निर्देशानुसार प्रभारी अधीक्षक श्रीमती आर बी भारद्वाज ने सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सारंगढ़ श्रीमती शिवकुमारी सारधन चौहान एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष केडार दीपक साहू ,निगरानी समिति के अध्यक्ष सरपंच श्रीमती सावित्री सिदार , प्राचार्य विजय ठेठवार , व्याख्याता मिलनराम सिंह चौहान , सीएसी मोहन लाल जांगड़े ,प्रभारी प्रधान पाठक हेमंत साहू , उपसरपंच श्रीमती हीराबाई साहू , पंच श्रीमती वंदना पटेल , पालक गण श्रीमती रुकमणि साहू , श्रीमती दुजबाई साहू उपस्थित रहे । छात्रावास की बालिकाओं ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। छात्रावास की सभी बालिकाओं को अतिथियों के हाथों सामग्री वितरण हुआ जिसमें स्वेटर तथा कॉपी पेन दिया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती शिवकुमारी चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं को अवगत कराया । शासन द्वारा छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं को भी विस्तार से बताया एवं उनका लाभ लेने को कहा गया। छात्रावास की सुविधाओं का लाभ पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए प्रेरित किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष केडार दीपक साहू ने भी बच्चों को छात्रावास की सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के साथ साथ पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। छात्रावास के हित मे हर सम्भव सहयोग करेंगे कहा गया। तथा छात्रावास की अधीक्षक की प्रशंसा किया गया। व्याख्याता मिलनराम सिंह चौहान ने छात्रावासी बच्चों की दिनचर्या पर बहुत बेहतर समय पालन की जानकारी दी । विद्यार्थियों के दायित्वों से अवगत कराते हुए शिखर पर पहुंचने के लिए मार्गदर्शन दिया । छात्रावास में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। अधिक्षिका ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
