ग्राम जेवरा में रेशम केन्द्र प्रभारी मोहन पटेल कर रहा भ्रष्टाचार
सारंगढ़। ग्राम जेवरा में कोशा विभाग हरिजन विशेषांश के नाम पर संचालित है जो आरक्षित कोटे में है जिसमे हम कार्य करने वाले व्यक्तिगण है उक्त कोशा विभाग में मोहन पटेल केन्द्र प्रभारी के पद पर पदस्थ है किन्तु मोहन पटेल के द्वारा उक्त कोशा विभाग में मनमाने ढंग से आरक्षित कोटे में अपने जान पहचान के लोगो को लाभ पहुंचाने के नियत से अन्य पिछडा वर्ग लोगो को उक्त कोशा विभाग में कार्य करवा रहा है एवं दो परिवारो के पूरे सदस्यों के नाम पर फर्जी ढंग से राशि आहरण करवाता है । जब कि – उसमे से कोई भी व्यक्ति कोशा में केन्द्र काम नहीं करता है , फिर भी प्रति माह 11 से 28-29 व्यक्तियों के नाम पर प्रति माह उनके खाते पर फर्जी ढंग से राशि जमा करवाता है , जो नियम के विपरीत है । जिस पर जांच कर उचित कार्यवाही किया जाना न्यायोचित है। हमारे द्वारा उपरोक्त संबंध में सूचना के अधिकार के तहत रायगढ़ रेशम विभाग से 1 वर्ष की जानकारी चाही गई थी तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी फर्जी जान कारी मिली है ऐसा करते करते 5 वर्ष हो गया है जिस की सुध लेने वाला कोई नही है। उपरोक्त व्यक्तियो के नाम पर जमा राशियों को वसूली करवाकर उसके विरुद्ध जांच कर उचित कार्यवाही करते हुये निम्न व्यक्तियों को प्रति माह काम दिलवाया जाना न्यायो संगत है। मोहन पटेल के विरूद्ध जांच कर कडी से कडी कार्यवाही करते हुये उक्त रेशम केन्द्र मे वास्तविक काम करने वाले को काम दिलवाने की कृपा करे । यह आवेदन परदेशी सारथी के साथ सैकड़ों लोगों ने दी है ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
