जिला पंचायत उपाध्यक्ष भिखम सिंह ठाकुर ने ग्राम बोकरामुड़ा खुर्द में किया स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ…
कोमाखान (जिला महासमुंद) – शिखर युवा मंच के संस्था प्रमुख श्री भूपेश वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.बी.आई. फाउंडेशन एवं एस.बी.आई.एस.जी. ग्लोबल के सहयोग से संचालित जीवनम् मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) परियोजना के माध्यम से स्वयंसेवी संस्था शिखर युवा मंच द्वारा महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के 20 चयनित गांवों में निरंतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। यह पहल विशेष रूप से दूरस्थ, ग्रामीण एवं आदिवासी बहुल क्षेत्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हो रही है।
परियोजना के अंतर्गत अब तक लगभग 12,000 ग्रामीणों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल चुका है। हाल ही में 10,506 से अधिक मरीजों को मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से घर-द्वार पर ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अतिरिक्त परियोजना के तहत चार विशेष विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें हड्डी रोग, त्वचा रोग, महिलाओं एवं बुजुर्गों से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं की जांच एवं उपचार किया गया। इन शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं के साथ-साथ आवश्यक लैब परीक्षण सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान को भी प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम बोकरामुड़ा खुर्द में स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भिखम सिंह ठाकुर द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य ग्रामीणों में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छ वातावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। ग्राम स्वच्छता समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को घर एवं आसपास की नियमित सफाई, गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण तथा कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री गौतम मांझी ने ग्राम में 10 नाडेप टैंक निर्माण की जानकारी साझा की, जिससे जैविक कचरे का उचित निपटान कर ग्राम को स्वच्छ बनाए रखने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, महिलाओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कचरे के सही प्रबंधन एवं स्वच्छता का संदेश दिया।
इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा ग्राम के 216 परिवारों को स्वच्छता किट, डस्टबिन एवं झाड़ू का वितरण किया गया, जिससे प्रत्येक परिवार अपने घरेलू कचरे का समुचित प्रबंधन कर सके। यह कार्यक्रम ग्रामीण सहभागिता एवं स्वच्छता गतिविधियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
इन सभी गतिविधियों को सफल बनाने में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग, पंचायत प्रतिनिधि, मितानिन कार्यकर्ता, ग्राम स्वास्थ्य समिति एवं स्थानीय समुदाय का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। परियोजना स्टाफ की सतत मेहनत, समर्पण एवं सामुदायिक भागीदारी के कारण यह अभियान धीरे-धीरे जन-आंदोलन का रूप लेता जा रहा है।
कार्यक्रम में शिखर युवा मंच के टीम समन्वयक श्री संदीप राव मोहिते, मेडिकल ऑफिसर डॉ. भूपेन्द्र चंद्राकर, फार्मासिस्ट, जनपद सदस्य मानबाई मंगलू ठाकुर, पंचगण शकुंतला, ईश्वर चंद्राकर, बालकुमारी, गुरवारीन, खेमिन, नर्मदा, उर्मिला, भास्कर, जगन्नाथ, ग्राम प्रमुख ब्रह्मदेव रुद्रे, रोहित नेताम, सुबन यादव, इन्दोलाल नेताम, वन समिति अध्यक्ष रघुनाथ मांझी, भोजराम, मितानिन टेशकुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वसुंधरा, BLO रुक्मणी, शिक्षक खेमराज चंद्राकर, उपेन्द्र ध्रुव, ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा खुर्द के नागरिकजन, श्री ओमप्रकाश चंद्रा. साक्षी बैरागी. अंजली ठाकुर.तथा पायलट श्री दिलहरण केवट का विशेष योगदान रहा।
प्रति, संपादक आपके लोकप्रिय अख़बार में प्रकशित करने की कृपा करे |


- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
