केडार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग…जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र…
सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के केडार ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
प्रेषित पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष ने उल्लेख किया है कि सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत उनके निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत केदार में वर्तमान में कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित नहीं है।
इसके चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे उन्हें समय, धन और सुविधा की दृष्टि से गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
श्री पाण्डेय ने पत्र में बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों द्वारा सुशासन तिहार 2025 के दौरान केदार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग प्रमुखता से रखी गई है। ग्रामीण क्षेत्र की बढ़ती आबादी एवं स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए यहां स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से आग्रह किया है कि केदार ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने हेतु आवश्यक प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर उचित निर्णय लिया जाए, ताकि ग्रामीण जनता को उनके क्षेत्र में ही बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
इस पहल को ग्रामीणों ने सकारात्मक कदम बताते हुए कहा है कि यदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होती है, तो क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
