रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति..

IMG-20251218-WA0025.jpg

सारंगढ़ :छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा की एक अहम बैठक रायगढ़ मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। रेखा वैष्णव के इस बैठक में समाज के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण, सामाजिक एकता तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में प्रदेश युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव सारंगढ़ एवं प्रांतीय सह सचिव छवि दास वैष्णव की विशेष उपस्थिति रही। तीनो पदाधिकारियों ने समाज को एकजुट रहने, पारदर्शी संगठनात्मक व्यवस्था अपनाने तथा युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर दिया।

लखन दास वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ वैष्णव समाज को शिक्षा, संस्कार और संगठन के माध्यम से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा करते हुए सभी पदाधिकारियों से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

वहीं श्रीमती रेखा वैष्णव ने समाज के भीतर आपसी समन्वय, सजातीय विवाह, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिलास्तर एवं मंडलस्तर पर नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे समाज की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त बैठक मे श्रीमती रेखा वैष्णव, श्रीमती कविता वैष्णव, दिनेश वैष्णव, विष्णु वैष्णव, श्याम वैष्णव फकीर वैष्णव, उद्धव वैष्णव, निर्भय वैष्णव इत्यादि की महत्वपूर्ण योगदान रहा

Recent Posts