छत्तीसगढ़:आंख में खून का थक्का, चेहरा सूजा हुआ. मासूम पर शिक्षक की बर्बर पिटाई, इलाके में गुस्सा…

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पलगी स्थित प्राथमिक शाला जावाखाड़ी में शुक्रवार को एक 7 साल के छात्र को उसके ही शिक्षक ने बेरहमी से पीट दिया.
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
लंच के बाद गणित की क्लास लेने पहुंचे शिक्षक उदय यादव ने छात्र भागीरथी से गिनती सुनाने को कहा. बच्चे से गिनती में छोटी सी गलती हो गई फिर क्या था शिक्षक गुस्से में आ गए. उन्होंने अपना आपा खोते हुए बच्चे को लगातार थप्पड़ मारे. मारपीट इतनी ज्यादा थी कि बच्चे की आंख में खून का थक्का जम गया और चेहरा सूज गया. डर के कारण बच्चा सिर झुकाने लगा लेकिन शिक्षक ने मारना बंद नहीं किया.
घर पहुंचकर रोते हुए बच्चे ने पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई. पिता धनंजय यादव ने तुरंत त्रिकुंडा थाने में शिक्षक उदय यादव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. परिजनों का आरोप है कि शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं और घटना वाले दिन भी वे नशे में थे.
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि इस तरह की हिंसा बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और भविष्य पर गंभीर असर डाल सकती है. लोग आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कई अभिभावक और स्थानीय लोग स्कूल के माहौल की समीक्षा करने की मांग कर रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की आंख और चेहरे पर लगी चोटें गंभीर हैं और उसकी निगरानी की जा रही है.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

