छत्तीसगढ़ में मेडिकल क्षेत्र में युवाओं को मिलेगा रोजगार, 1009 नए पदों पर भर्ती की स्वीकृति मिली…
रायपुर: राज्य सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में 1009 नए पदों की स्वीकृति दी है। यह पद मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॉलेजों के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए युवाओं को अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए नए पदों की स्वीकृति दी गई है। राज्य गठन के समय केवल एक मेडिकल कॉलेज था। आज पूरे प्रदेश में मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी संस्थानों का जाल बिछ चुका है।
साथ ही उन्होंने कहा कि यह निर्णय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा और प्रत्येक जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा। इससे मेडिकल के क्षेत्र में और वेहतर कार्य होगा।
स्वास्थ्य संस्थानों के लिए स्वीकृत पद
मेडिकल कॉलेज रायगढ़- 39
डीकेएस सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल, रायपुर- 1
मेडिकल कॉलेज बिलासपुर- 20
गवर्नमेंट फिजियोथेरेपी कॉलेज, जगदलपुर, जशपुर, मनेंद्रगढ़ – 108 (प्रत्येक में 36 )
मनेंद्रगढ़, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर में नए फिजियोथेरेपी कॉलेज – 216
दंतेवाड़ा, मनेंद्रगढ़, कुनकुरी-जशपुर में नए मेडिकल कॉलेज : 180 (प्रत्येक में 60 )
जांजगीर-चांपा और कबीरधाम में नया मेडिकल कॉलेज : 120 (प्रत्येक में 60)
सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, बिलासपुर – 55
मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर (रेडियोथेरपी विभाग) – 7
दंतेवाड़ा, बैकुंठपुर, बीजापुर, बलरामपुर और जशपुर नर्सिंग महाविद्यालय : 210
नवा रायपुर, पुसौर-रायगढ़, जांजगीर-चांपा और कुरूद-धमतरी में नया नर्सिंग महाविद्यालय – 168
स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नए पदों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इन पदों की स्वीकृति से चिकित्सा शिक्षा के बुनियादी ढांचे का विस्तार होगा तथा विभिन्न विशेषज्ञताओं में राज्य की क्षमता बढ़ेगी।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
