नाबालिग से मारपीट के वायरल वीडियो पर कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…
रायगढ़,। शाम सोशल मीडिया पर एक नाबालिग से मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वायरल वीडियो में दो युवकों द्वारा नाबालिग के साथ मारपीट कर उसे धमकाते हुए देखा गया था, जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया।
थाना कोतवाली में पीड़ित बालक के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके बेटे के साथ प्रकाश नेताम और उसका भाई दीपक नेताम ने मारपीट की, घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और बाद में धमकाया भी। पिता ने बताया कि घटना में उसके बेटे को चोटें आई हैं और वीडियो वायरल कर उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 554/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 127(2), 3(5) बीएनएस एवं बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 74, 75 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण और पूछताछ में दोनों आरोपियों — प्रकाश नेताम पिता गणेश राम नेताम (25 वर्ष) एवं दीपक सिंह नेताम पिता गणेश राम नेताम (32 वर्ष), निवासी राजीव नगर गली नंबर 01 रायगढ़ — को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने नाबालिग से मारपीट कर चोट पहुंचाई तथा घटना का वीडियो बनाकर कुछ न्यूज चैनल वालों को भेजा था।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, रस्सी और बेल्ट को जप्त किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई के उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
