छत्तीसगढ़:19 इंस्टाग्राम अकाउंट, महिलाओं के पहनता था कपड़े, रोंगटे खड़े कर देगा यह हत्याकांड…
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है. चरौटी गांव की रहने वाली युवती तेजस्विनी पटेल (26) की हत्या कर शव को पैरावट में जलाने का मामला सुलझाने में पुलिस को सफलता मिल गई है.
दरअसल, 25 अक्टूबर की सुबह बलौदा बाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चरौटी गांव स्थित एक खलिहान में युवती की जली हुई लाश मिली थी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पहचान तेजस्विनी पटेल के रूप में हुई. मृतका के पिता रूपचंद पटेल ने बताया कि वह घटना की रात अपनी पुत्री के साथ शाम को खाना खाने के बाद गली में टहलने निकला था, रात में लौटकर आया और अपने कमरे में सो गया.
सुबह लोगों की आवाज सुनकर उठा तो दरवाजा बाहर से बंद था. पड़ोसियों से दरवाजा खुलवाया, तभी पड़ोसियों ने बताया कि पैरावट में आग लगी है, उसमें किसी महिला की लाश है. रूपचंद मौके पर पहुंचकर दुपट्टा और चेहरा देखकर पहचान गया कि वह उसकी बेटी है.
आरोपी महिलाओं की तरह करता था हरकतें
उधर, पुलिस ने आरोपी सालिक राम पैकरा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी साइकोपैथ प्रवृत्ति का है, जो हमेशा महिलाओं की गतिविधियों में लिप्त रहता था. आरोपी युवती को जलाकर मारने की घटना को सही बताता रहा. सनकी आरोपी ने बताया कि उसे युवती ने स्वीकार नहीं किया, जिसके बदले उसने यह सजा दी.
महिलाओं के कपड़े पहनता
इतना ही नहीं जांच में पता चला कि आरोपी सालिक महिलाओं की वेशभूषा पहनता और मेकअप करता था. अपने फोटो महिला के रूप में खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था. वह सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाता और महिलाओं से दोस्ती करता था. उनसे चैट करता था.
19 फर्जी अकाउंट, महिलाओं के कपड़े और महिला के गेटअप में तस्वीरें
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर 19 से अधिक फर्जी अकाउंट बनाए थे, जिनमें वह अलग-अलग महिलाओं के नाम और तस्वीरें इस्तेमाल करता था. इन अकाउंट्स से वह महिलाओं को प्रभावित करने और उनसे बातचीत करने की कोशिश करता था. आरोपी के कमरे की तलाशी में पुलिस को महिलाओं के कपड़े, मेकअप सामग्री और उसके द्वारा महिला वेशभूषा में खींची गई तस्वीरें बरामद हुई हैं.
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि पुलिस 25 अक्टूबर को सूचना मिली थी और जली हुई लाश को बरामद किया. हत्या के आरोप में गिरफ्तार सालिक राम पैकरा चरौटी का रहने वाला है. वह युवती को 4-5 वर्षों से जानता था, जिसके साथ उसके प्रेम संबंध भी रहे थे. बाद में युवती ने आरोपी से दूरी बना ली थी.
रिजेक्शन नहीं कर पाता सहन
एसपी गुप्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी का विचित्र व्यक्तित्व सामने आया है, जिसमें वह महिला की वेशभूषा धारण कर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर महिलाओं से जान-पहचान बढ़ाता था. वह अकेला रहता था और बात-बात पर गुस्सा होता था. अगर कोई युवती उसे रिजेक्ट कर दे तो आरोपी सहन नहीं कर पाता था. उसके इसी व्यक्तित्व को देखकर युवती ने उससे बात करनी बंद कर दी थी. आरोपी पुरुष होते हुए भी महिला जैसा व्यवहार करता था.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स और ऑनलाइन गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है. उसके दोहरे व्यक्तित्व के संबंध में भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
