सांसद प्रतिनिधि अरुण गुड्डू के नेतृत्व में वार्डवासियों ने किया श्रमदान..

IMG-20251026-WA0010.jpg

सारंगढ़ : सारंगढ़ के वार्ड नंबर 01 में सड़को की दुर्दशा किसी से छिपी नही है, वार्ड वासियों द्वारा बार बार प्रशासनिक अधिकारीयों को इस बावत अवगत कराया लेकिन नजरअंदाजी का लगातार सामना करने के बावजूद कोई पहल जिम्मेदारों द्वारा नही की गयी।
जननेता अरुण गुड्डू के नेतृत्व में मोहल्ला वासियों द्वारा जर्जर सड़क की मरम्मत हेतु स्वयं आगे आकर सड़क ठीक करने की जिम्मेदारी लिए गयी। अरुण गुड्डू के आह्वान पर करवाने मोहल्ला वासी उमड़ पड़े।
वार्ड के जनता द्वारा वर्षो से सड़क मरम्मत की मांग शासन प्रशासन से कर रहे थे लेकिन जिम्मेदार अधिकारीयों के मुंह ताकते ताकते थकने के बाद कुटेला वासी बदहाल सड़क बनाने के लिए सामने आए और अपने स्वयं के अर्थव्यवस्था श्रम व्यवस्था से सड़क को आज मरम्मत किए। लगभग दिन भर के अथक परिश्रम से सड़क की जर्जर हालत में सुधार आई और मोहल्ले वासियों को चलने फिरने में सुगम रास्ता मिल पाया। उक्त कार्य मे साथ देने वालों में प्रमुख रूप से अरुण यादव सचिन यादव (टिल्लू) जर्बन चौहान, बबलू यादव, आशीष यादव एवं समस्त वार्डवासियों का प्रमुख योगदान रहा।