पहले ही दिन बाॅक्स ऑफिस पर छाई ‘थामा’, इतने करोड़ से हुई ओपनिंग…
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई मैडॉक फिल्म्स की नई मूवी थामा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना रश्मिका मंदाना नवाजुद्दीन सिद्धिकी और परेश रावल लीड रोल में हैं.
फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीस हुई है. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थामा से मेकर्स को काफी उम्मीदें थी. पहले दिन की कमाई देखे तो ‘थामा’ मेकर्स की उमीदों पर खरी उतरती दिख रही है. अपने पहले दिन फिल्म ने अच्छी शुरूआत की है. जबरदस्त ओपनिंग के साथ ही फिल्म ने पहले ही दिन सैयारा का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
‘सैयारा’ से आगे निकली ‘थामा’
Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत की है. ट्रेलर के बाद से ही सुर्खियों ने थी. इसके रिलीज का फैंस काफी समय इंतजार कर रहे थे. मैडॉक फिल्म्स की इस हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन रात 10 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का बिजनेस किया. बताया जा रहा है इस आंकड़े में अभी और बढ़ोत्तरी हो सकती हैं. अपने पहले दिन फिल्म ने 24.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. इसी के साथ थामा 2025 बॉलीवुड की चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में टॉप पर अभी भी विक्की कौशल की फिल्म छावा है, जिसने पहले दिन 31 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे नंबर पर पहले दिन 29 करोड़ की कमाई के साथ वॉर 2, तीसरे नंबर पर सिंकदर है, जिसने 26 करोड़ का बिजनेस किया था. चौथे पर 24 करोड़ की ओपनिंग के साथ हाउसफुुल 5 और पांचवें पर सैयारा है, जिसने 21.50 करोड़ का कारोबार किया था. इस तरह थामा में अपने पहले दिन के कलेक्शन से सैयारा को पीछे कर दिया था.
फिल्म के बारे में
मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स फिल्म थामा की कहानी आयुष्मान खुराना के इर्द-गिर्द घूमती, जो अचानक वैम्पायर बन जाते हैं. बाद में उनको रश्मिका मंदाना से प्यार हो जाता है. इसके बाद फिल्म में कमाल का ट्विस्ट देखने को मिलता है. इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना सहित नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
