छत्तीसगढ़ वालों हो जाओ सावधान!.. आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई क्षेत्रों में बारिश और बादल गरजने की संभावना, नए महीने से बढ़ेगी मानसूनी गतिविधि…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम करवट लेने वाला है. कई इलाकों में बादल गरजने-चमकने के साथ बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में 1 अक्टूबर को निम्न दाब बनने की संभावना है.
इसके प्रभाव से नए महीने की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है.
पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 31.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान पेण्ड्रा रोड में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सिनोप्टिक सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक अवदाब दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर स्थित है, जो पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके लगातार पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के ऊपर आने के बाद, क्रमिक रूप से कमजोर होने की संभावना है. वहीं एक द्रोणिका दक्षिण उड़ीसा के ऊपर स्थित अवदाब से गोवा तक तेलंगाना, उत्तर अंदरूनी कर्नाटक तक होते हुए 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. वहीं एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर अंडमान सागर में 30 सितंबर को उभरने की संभावना है. इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1 अक्टूबर को बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से 1 अक्टूबर से प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की सम्भावना है.
प्रदेश में आज होगी बारिश
प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और बादल गरजने-चमकने के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में बादल गरजने-चमकने के साथ वज्रपात होने के आसार हैं.
इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) और वर्षा की संभावना जताई गई है. यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही बादल गरजने-चमकने के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान 24 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

