छत्तीसगढ़:बढ़ने लगा नाबालिग लड़की का पेट, परिजनों ने पूछा कारण तो किया बड़ा खुलासा, महाशिवरात्रि के दिन हुआ था ये कांड…

n68291438617590397197371e3917647cbe2b73d498ab91de69f4d15707c774633767828187d54db9921792.jpg

लाख कोशिशों के बाद भी महिलाओं से संबंधित अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच रायपुर जिले की गोबरा-नवापारा थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी शादीशुदा है और नाबालिग पीड़िता मात्र 14 वर्ष की है।

थाना अभनपुर क्षेत्र के ग्राम हसदा नंबर 02 का रहने वाला आरोपी राधेलाल पिता महेश यादव (22 वर्ष) पूर्व से शादीशुदा है, जिसने इसी वर्ष महाशिवरात्रि की रात एक नाबालिग लड़की को डरा-धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी की धमकी से डरी पीड़िता ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। वह इस कदर भयभीत थी कि दुष्कर्म के चलते गर्भवती होने के बावजूद भी उसने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। पिछले दिनों उसके पेट के बढ़े साइज को देखकर जब परिजनों ने पूछा तो उसने रोते हुएपूरी घटना को बताया, जीसके बाद परिजन उसे लेकर थाना गोबरा नवापारा पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाए, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Recent Posts