आनंद वर्मा एन्ड टीम की अवैध शराब माफियाओं पर एक और बड़ी कार्यवाही..130 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब एवं 1140 किलोग्राम लाहन जप्त…

IMG-20250925-WA0001.jpg

सारंगढ़: आबकारी आयुक्त आर संगीता मैम के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर संजय कन्नौजे एवं जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक 25/09/2025 को ग्राम गस्त के दौरान मुखबिर से आबकारी विभाग वृत्त सारंगढ़ को सूचना मिली की ग्राम भकुर्रा के जंगल में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है जिसे गांव के बाहर एवम आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है l सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ मुखबीर के बताए गए स्थान जंगल के बीच लगभग 15 किलोमीटर चलने के पश्चात पहुंचे वहा पर शराब बनाने हेतु 02 भट्टी के साथ पॉलीथिन की 02 बड़ी झिल्ली प्रत्येक में भरी क्रमशः 80-50 लीटर कुल 130 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 38 बोरी में भरे महुआ शराब बनाने के लिए सड़ाकर बनाया गया महुआ लाहन प्रत्येक में भरा 30-30किलोग्राम जिसकी कुल मात्रा लगभग 1140 किलोग्राम है को जब्त किया गया।कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी लिया गया एवम विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है l अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च)34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है l
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आब.अधिकारी आनंद वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक हाबिल खलखो रामेश्वर राठिया, एवम मुख्य आरक्षक मोहनलाल चौहान राजेन्द्र खांडे का उल्लेखनीय योगदान रहाl

Recent Posts