सी पी एम हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ मे छात्रसंघ चुनाव – शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

IMG-20250918-WA0021.jpg

विगत दिवस को विद्यालय परिसर मे एक प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारियों ने अपने पद की शपथ ली , अपनी निष्ठा व जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का संकल्प लिया.
इस समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना और उन्हें जिम्मेदारी का एहसास कराना है, जैसा कि प्राचार्य श्रीमती नम्रता जायसवाल मैम ने अपने संबोधन में रेखांकित किया. उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विद्यालय के नियमों के प्रति समर्पित रहने और सभी छात्रों के हित मे कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. इस दौरान, विद्यालय के नवगठित छात्र संघ के पदाधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया और उन्हें उनके पदों की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं. नवनिर्वाचित छात्र संघ के सदस्यों हेड बॉय-श्रियंश केशरवानी,हेड गर्ल-दिशा भारद्वाज,सचिव-दीपांशु देवांगन,
,सांस्कृतिक क्लब अध्यक्ष विश्वनाथ चन्द्रा,उपाध्यक्ष-यामिनी चन्द्रा,खेल क्लब अध्यक्ष -अहमद रज़ा, उपाध्यक्ष सोहराब अख्तर,स्वास्थ्य क्लब अध्यक्ष उदय गोपाल,उपाध्यक्ष -खिलेश आदित्य,योगा क्लब अध्यक्ष -पंकज कुमार. पटेल, उपाध्यक्ष- रेहान सिंह,कला एवं शिल्प क्लब अध्यक्ष हरिप्रिया रात्रे, उपाध्यक्ष लावण्या श्रीवास,विज्ञान क्लब अध्यक्ष स्वप्निल जायसवाल,उपाध्यक्ष -दिशा जांगड़े,सामाजिक क्लब अध्यक्ष – आदित्य शर्मा,उपाध्यक्ष-दीपेश राठौर, पर्यावरण क्लब अध्यक्ष – अंजू नायक,उपाध्यक्ष -सौम्या चन्द्रा ने पूरी निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ कार्य करने की शपथ ली.
समारोह में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती नम्रता जायसवाल, के साथ समस्त शिक्षकगण , ओमकांत तिवारी लोकेश देवांगन ,साबिया परवीन,कुंजबिहारी नायक ,उमा देवांगन ,सुचिता शर्मा,उमा साहू ,संजना श्रीवास ,उमा यादव ,प्रतिभा महेश
, सतीश सिंह चौहान ,मौसम स्वर्णकार,रिया यादव,किशोरी यादव,प्रियंका यादव,गीता साहू, रानी सिदार ,निहारिका देवांगन
,सपना श्रीवास,और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. मुख्य अतिथि श्री किरण कुमार जायसवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि नेतृत्व क्षमता मे विकास के लिए इस तरह की आयोजन आवश्यक है साथ ही विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास हेतु सतत् प्रयत्नशील रहने की बात कही और उन्हें उनके जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. समारोह का समापन हम होंगे कामयाब प्रेरणास्पद गीत के साथ हुआ।.

यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल एक औपचारिक आयोजन था, बल्कि यह छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में उन्हें ढालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
उक्त कार्यक्रम का संचालन सुचिता शर्मा के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया .

Recent Posts