छत्तीसगढ़ में स्कूल प्रिंसिपल की गिरफ्तारी, बच्ची को पीटने का आरोप..

n68152348917581590709914f9786901e4d41b36f11c4f2c23db70099a5533bae0dfc407cf7406f3ffcd7f9.jpg

दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडूमर गांव में एक प्राइवेट स्कूल की नर्सरी कक्षा की एक छोटी बच्ची ने ‘राधे-राधे’ कहा, जिसके बाद स्कूल की महिला प्रिंसिपल इला ईवन कोलविन ने कथित तौर पर बच्ची को पीटा और उसके मुंह पर टेप चिपका दिया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद बच्ची के पिता, प्रवीण यादव, ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि बच्ची ने अपने पिता को बताया कि स्कूल में प्रिंसिपल ने उसे पीटा और मुंह पर टेप लगाया।

नंदिनी थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने कहा कि शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी प्रिंसिपल को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Recent Posts