छत्तीसगढ़:सेवा के नाम पर सजा! भारी बारिश में आश्रम से निकाले गए बुजुर्ग, दो अब भी लापता…

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बुजुर्गों की सेवा और देखरेख का दावा करने वाली एक एनजीओ पर गंभीर आरोप लगे हैं.
आरोप है कि नकटी सेमरा स्थित आशा वृद्ध आश्रम ने बुजुर्गों को न केवल नजरअंदाज किया, बल्कि भारी बारिश के बीच उन्हें आश्रम से बाहर कर दिया. स्थानीय युवाओं ने इनमें से एक बुजुर्ग को ढूंढकर सुरक्षित जगह दिलाई है, लेकिन तीन अब भी लापता हैं.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने गुणवत्ताहीन भोजन को लेकर शिकायत की थी और इसी कारण उन्हें आश्रम से निकाल दिया गया. इस घटना से आक्रोशित शहर के युवाओं ने न केवल बुजुर्ग की मदद की, बल्कि थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई. युवाओं का कहना है कि इस आश्रम की गतिविधियों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों पर आरोप
समाज कल्याण विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. विभाग से मिलने वाले खर्च और संस्था की वास्तविक कार्यप्रणाली की जांच बेहद जरूरी है. आरोप है कि अधिकारी एनजीओ का पक्ष लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुजुर्गों के अपमान का यह मामला समाज के लिए शर्मनाक है. जरूरत है कि सेवा के नाम पर चल रही ऐसी संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई हो और इन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाए.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

