छत्तीसगढ़:रेलवे यार्ड में काम करते – करते हाई टेंशन तार की चपेट में आया कर्मी, इलाज जारी…
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर रेलवे यार्ड के कोचिंग सेंटर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एक्सप्रेस ट्रेन के एक्स्ट्रा कोच की धुलाई के दौरान ठेका कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी प्रताप कुमार हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया.
इसके बाद उसे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल, कर्मी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
बिलासपुर में घायल रेलवे कर्मी की हालत गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों ने कही ये बात
घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कर्मी प्रताप, कोच की सफाई कर रहा था. धुलाई के दौरान असावधानीवश उसका संपर्क ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से हो गया. हादसा इतना भीषण था कि प्रताप मौके पर ही गिर पड़ा. तुरंत मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.
रेलवे प्रशासन पर आरोप
इस घटना के बाद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया, जिसके कारण हादसा हुआ. कोचिंग सेंटर में अक्सर सफाई और मरम्मत का काम किया जाता है, बावजूद इसके हाईटेंशन लाइन को लेकर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए. मामले में रेलवे की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन, कर्मचारियों ने इस हादसे को लापरवाही का नतीजा बताया है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
